टीटू: सर, लोग हिंदी या इंग्लिश में ही क्यों बोलते है, मैथ्स में क्यों नहीं..?
टीचर : ज्यादा 3 -5 मत करो , 9 -2 -11 हो जाओ, नहीं तो 5 -7 खींच कर दूंगा तो,
6 के 36 नजर आएंगे और 32 के 32 बाहर निकल आएंगे.
टीटू : बस सर, समझ गया. हिंदी और अंग्रेजी ही ठीक है ,गणित की भाषा तो बड़ी खौफनाक है...