By Aajtak.in

11 July 2023

Jokes In Hindi

पत्नी और सूर्य में ये समानता जानकर छूट जाएगी आपकी हंसी

टिंकू- पत्नी और सूर्य में क्या समानता है. मिंकू- आप इन दोनों को घूरकर नहीं देख सकते.

कीटू शोरुम वाले से- भईया उषा का कूलर है? शोरुम वाला- हां है. कीटू- दे दो वो मंगा रही है.

“चाकू छुरियां तेज करा लो....चाकू छुरियां तेज करा लो''. महिला- भइया अक्ल भी तेज करते हो क्या? फेरी वाला- हां बहन जी, अक्ल हो तो ले आइये.

तबीयत खराब है अभी डॉक्टर के पास चेकअप कराने गया. डॉक्टर ने कहा- आपको आराम की सख्त जरूरत है नींद की गोली दे रहा हूं बीवी को खिला देना.

रमेश- मैं अपनी बीवी से परेशान हो चुका हूं सुरेश- क्यों, ऐसा क्या हुआ? रमेश- यार वो सारा दिन यूट्यूब पर पकवानों की रेसिपी देखती रहती है. सुरेश- हां... तो इसमें दिक्कत क्या है? रमेश- शाम को बनाती तो दाल-चावल ही है.

सीटू अपने दोस्त से बोला- प्यार एकतरफा होना चाहिए. दोनों तरफ से बराबर होने से शादी होने का खतरा बढ़ जाता है. प्यार में शादी करके जिंदगी भर फंसना ठीक नहीं.