मम्मी का जवाब सुन बेटे को लगा झटका... आप भी लगाएं ठहाके!
राहुल ने मम्मी से पूछा- मम्मी, भाग कर शादी करूं या शादी करके भागू? मम्मी बोली- फटी चप्पल से मारूं या चप्पल फटने तक मारू.
गुरु जी मिंटू से- बताओ, 50 में से कितने कम करने पर 5 बचेंगे?
मिंटू- बस 0 निकाल दीजिए 5 बचेंगे.
बहू के 1-2 अफेयर सुनकर पति घर से चला गया,
और 3-4 अफेयर सुनकर ससुर बेहोश हो गए.
लेकिन सास चुप रही.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी.
प्यार में धोखा खाने के बाद प्रेमी तिलमिला गया. बोला- आज मैं काट दूंगा... दोस्त- नहीं ऐसा मत कर प्रेमी- अरे उसके घर की बिजली सप्लाई काट दूंगा. कसम से दिल को बहुत सुकून मिलेगा.
लड़की ने घबराकर अपने मायके कॉल किया.
लड़की- मां, मेरी रात को उनसे लड़ाई हो गई.
मां- कोई बात नहीं बेटी, पति-पत्नी के बीच लड़ाई होती रहती है.
लड़की- अरे वो सब ठीक है, ये बताओ कि लाश का क्या करना है?
मां बेहोश!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.