जब अंधी भैंस के लिए मोलभाव करने लगा ग्राहक, फिर हुआ कुछ ऐसा...!
ग्राहक- तुम्हारी भैंस की एक आंख खराब है, फिर भी तुम इसके 20000 रुपये मांग रहे हो.
आदमी- तुम्हें भैंस दूध के लिए चाहिए या नैन मटक्का के लिए......
अगर आपकी तोंद निकल रही है तो घबराएं नहीं...क्योंकि एयर बैग हमेशा लग्जरी कारों में ही होते हैं.
राजू- आज मेरे पास 14 कार, 18 दुकान, 4 बंगले हैं. तुम्हारे पास क्या है?
गोलू- मेरे पास 1 बेटा है, जिसकी गर्लफ्रेंड तेरी बेटी है....
मोनू (दुकानदार से)- मैंने आपकी दूकान से मुर्गी दाना खरीदा था.
दुकानदार- तो क्या हुआ, कुछ खराबी है क्या?
मोनू - हाँ, एक महीना हो गया उसे खेत में बोये हुए, अभी तक मुर्गी नहीं उगी.
छात्रों के मिलन समारोह में अध्यापक ने सभी छात्रों से पूछा..
इस स्कूल में आपका कोई कड़वा अनुभव?
एक छात्र बोला- मैं और मेरी वाइफ इसी स्कूल में मिले थे....