हंसने-मुस्कुराने और माइंड फ्रेश करने के लिए पढ़ें ये वायरल चुटकुले
भोलू- पत्नी से झगड़ा हो जाए तो कैसे खत्म करें?
गोलू - सिंपल भाई, बस अपनी पत्नी को
पागल औरत की जगह पागल लड़की बोल दो.
सोनी पति से- सुनते हो, अगर तुम्हारे बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे,
तो मैं तुमको तलाक दे दूंगी.
पति- हे भगवान, मैं पागल अब तक इनको बचाने की कोशिश कर रहा था
गोलू- आज मैंने अपनी बीवी को वाचमैन के साथ पिक्चर देखने जाते हुए देखा. मोलू- तुम उनके पीछे नहीं गए? गोलू- नहीं यार, दरअसल वो पिक्चर मेरी देखी हुई थी!
शिक्षक-मैं 2 वाक्य दूंगा, उसमें अंतर बताना है. 1.उसने बर्तन धोये 2.उसे बर्तन धोने पड़े संजू- पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है, दुसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है.
पति उदास होकर घर लौटा पत्नी-क्या हुआ? पति-हमारे ऑफिस की बिल्डिंग गिर गई और सारे लोग मर गए! पत्नी-आप कैसे बचे? पति-सिगरेट पीने बाहर गया हुआ था. पत्नी-शुक्र है भगवान का. बाद में खबर आई कि मृतकों के परिवार वालों को 1 करोड़ रुपये मिलेंगे. पत्नी-ना जाने ये सिगरेट की आदत कब छूटेगी?
मोनू की बीवी किडनैप हो जाती है. किडनैपर ने फोन किया-अगर आज पैसे न दिए, तो बीवी को मार देंगे. मोनू खामोश रहा.. फिर फोन आया- अगर आज रात तक पैसे न दिए, तो तेरी बीवी तुम्हें लौटा दी जायेगी. मोनू-पैसे बोल कमीने, डराता किसको है?
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.