मिंकू ने बताया सदाचार का मतलब, जानकर नहीं रुकेगी हंसी
टीचर- यह सदाचार क्या होता है?मिंकू- जैसे आम का अचार होता है,वैसे ही सादा आचार होता है!टीचर- बेहोश है....
एक पति ने अपनी पत्नी से दिल की बात कही...
पति बोला- तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है.
पत्नी- कौन सा फायदा?
पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई.
छोटू- डॉक्टर चश्मा लगने के बाद मैं पढ़ तो सकूंगा ना?
डॉक्टर- हां बिल्कुल...
छोटू- फिर ठीक है डॉक्टर, नहीं तो अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है!
डॉक्टर बेहोश...
लेडी टीचर- लोफर और ऑफर में क्या फर्क है
स्टूडेंट- बहुत आसान है मैम
आई लव यू अगर लड़का कहे तो लोफर
लड़की कहे तो ऑफर
दादा (पोते से)- तेरी टीचर आ रही है,
जा छुप जा.
पोता- पहले आप छुप जाओ,
आपकी मौत के बहाने मैंने दो हफ्ते की छुट्टी ले रखी है.