सीटू ने बताया प्यार एक तरफा क्यों होना चाहिए, वजह जानकर छूट जाएगी हंसी
खुश रहने से आप ज्यादा फिट व हेल्दी रह सकते हैं. जो लोग जिंदगी को खुलकर जीते हैं, खुलकर हंसते हैं, वह एक्टिव रहते हैं. इसलिए ये मजेदार चुटकुले पढ़िए और दिल खोलकर हंसिए.
मिंकी- बादल गरजते हैं तो तेरी याद आती है.
सावन आने से तेरी याद आती है, बारिश की बूंदों से तेरी याद आती है.
बंटू- पता है... पता है... तेरी छतरी मेरे पास पड़ी है,
लौटा दूंगा चिंता मत कर!
इंसान को उतने ही पैर पसारने चाहिए जितनी चादर होनहीं तो पैर में मच्छर काट सकते हैं.
पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे.
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है.
पत्नी- क्या गलतफलमी?
पति- यही, ''कि मैं सो रहा था''.
तब से पति की नींद गायब है.
श्यामू - डॉक्टर चश्मा लगाने के बाद में पढ़ तो सकूंगा ना?
डॉक्टर - हां बिल्कुल.
श्यामू - ठीक है डॉक्टर साहब... नहीं तो अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है.
सीटू अपने दोस्त से
प्यार एक तरफा होना चाहिए.
दोनों तरफ से बराबर होने से
शादी होने का खतरा बढ़ जाता है.