By Aajtak.in

30 August 2023

Jokes In Hindi

बेइज्जती और बीवी में क्या है समानता, जानकर रुकेगी नहीं आपकी हंसी

टिल्लू- अर्ज किया है. बेइज्जती और बीवी अजीब चीज होती है. गौर फरमाइएगा. बेइज्जती और बीवी अजीब चीज होती है. अच्छी तभी लगती है, जब दूसरे की होती है.

पति (शादी के बीस साल बाद)- “शादी से पहले मैं और तुम एक-दूसरे को देखने के लिए कितने बेचैन रहते थे”. पत्नी- “अरे छोड़ो, पुरानी गलतियों को याद करने से क्या फायदा”.

राजू अपनी प्रेमिका पिंकी से- जान, मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं,  I Love You. पिंकी- अच्छा, तो क्या मैं आपको नहीं करती? आपके लिए तो मैं पूरी दुनिया से लड़ सकती हूं. राजू- लेकिन बेबी तुम तो बस मुझसे ही लड़ती रहती हो?  पिंकी- आप ही तो मेरी दुनिया हो.

शर्मा जी बैंक में खाता खुलवाने गए. उनका पूरा नाम था राज शर्मा. बैंक क्लर्क ने लिखा दिया- राजशर्मा. गलत नाम देख शर्मा जी ने क्लर्क से कहा- सर, राज और शर्मा के बीच स्थान है. क्लर्क ने नाम बदलकर लिख दिया- राजस्थानशर्मा.

लड़की- मैं अपने पापा की परी हूं. लड़का- मैं अपने पापा का पारा हूं लड़की- पारा?  ये क्या होता है?  लड़का- मुझे देखते ही उनका पारा चढ़ जाता है.

पत्नी- तुम चुकंदर खाया करो पति- क्यों? पत्नी- इसे खाने से खून अच्छा लाल और गाढ़ा होता है. पति- अच्छा, अब तुम्हें खून भी High Quality का पीना है.