बेइज्जती और बीवी में क्या है समानता, जानकर रुकेगी नहीं आपकी हंसी
टिल्लू- अर्ज किया है.बेइज्जती और बीवी अजीब चीज होती है.गौर फरमाइएगा.बेइज्जती और बीवी अजीब चीज होती है.अच्छी तभी लगती है, जब दूसरे की होती है.
पति (शादी के बीस साल बाद)- “शादी से पहले मैं और तुम एक-दूसरे को देखने के लिए कितने बेचैन रहते थे”.
पत्नी- “अरे छोड़ो, पुरानी गलतियों को याद करने से क्या फायदा”.
राजू अपनी प्रेमिका पिंकी से- जान, मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं, I Love You.पिंकी- अच्छा, तो क्या मैं आपको नहीं करती? आपके लिए तो मैं पूरी दुनिया से लड़ सकती हूं.राजू- लेकिन बेबी तुम तो बस मुझसे ही लड़ती रहती हो? पिंकी- आप ही तो मेरी दुनिया हो.
शर्मा जी बैंक में खाता खुलवाने गए. उनका पूरा नाम था राज शर्मा.
बैंक क्लर्क ने लिखा दिया- राजशर्मा.
गलत नाम देख शर्मा जी ने क्लर्क से कहा- सर, राज और शर्मा के बीच स्थान है.
क्लर्क ने नाम बदलकर लिख दिया- राजस्थानशर्मा.
लड़की- मैं अपने पापा की परी हूं.
लड़का- मैं अपने पापा का पारा हूं लड़की- पारा?
ये क्या होता है?
लड़का- मुझे देखते ही उनका पारा चढ़ जाता है.
पत्नी- तुम चुकंदर खाया करो
पति- क्यों?
पत्नी- इसे खाने से खून अच्छा लाल और गाढ़ा होता है.
पति- अच्छा, अब तुम्हें खून भी High Quality का पीना है.