रास्ते में दो लोग लड़ते दिखाई दें तो सबसे पहले करें ये काम, जानकर खूब हंसेंगे आप
अगर रास्ते में दो लोग लड़ते दिखाई दें,
चारों तरफ लोगों की भीड़ इकट्ठी हो तो आपका फर्ज है,
कि चुपचाप नीचे बैठ जाओ ताकि आस-पास वालों को भी दिखाई दे.
एक बार कचहरी में एक गवाह बहुत लंबे-लंबे बयान दे रहा था. वकील नाराज होकर- इतना ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है. तुमसे जो पूछा जाए उसका जवाब केवल हां या ना में दो. गवाह- हर सवाल का जवाब हां या ना में नहीं दिया जा सकता. वकील- बिल्कुल दिया जा सकता है, मैं देकर बताता हूं, सवाल पूछो. गवाह- आपकी बीवी ने आपको मारना छोड़ दिया...
पति- शादी से पहले तुम बहुत उपवास रखती थीं अब क्या हो गया? पत्नी- बहुत नहीं, सिर्फ सोमवार को रखती थी. पति- फिर अब क्या हुआ? पत्नी- फिर तुमसे शादी हो गई और मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया. सोच में पड़ गया पति.
शौंटी- कल रात मुझे एक आदमी ने चाकू दिखाकर लूट लिया. मौंटी- लेकिन तेरे पास तो पिस्तौल होती है ना ? शौंटी- उसे मैंने छुपा लिया था, वरना वह उसे भी लूट लेता.
लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया, उसने सोचा कि लड़की से अंग्रेजी में बात की जाए. उसने लड़की से पूछा - इंग्लिश चलेगी ना? लड़की (शरमाते हुए) - जी प्याज और नमकीन साथ हो, तो देसी भी.
पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना, पहला लड़का- नहीं लाऊंगा, दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बद्द्तमीज़ आप खुद ले लो और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.