26 Nov  2024

बच्चे देते हैं ऐसे क्यूट और मजेदार जवाब...चुटकुले पढ़कर ठहाके जाएंगे आप

पत्नी- सुनिए जी, मिर्ची किस मौसम में लगती है?
पति- किसी खास मौसम में नहीं लगती,
जब सच बात बोलो तब लग जाती है.

पापा (लड़के से)- तुम्हें लड़की वाले देखने आ रहे हैं, सैलरी ज्यादा बताना. लड़की के पिता (लड़के से)- कितना कमा लेते हैं आप? लड़का- जी वैसे तो मेरी सैलरी 1.5 करोड़ है, लेकिन कट कटाकर 8000 मिलते हैं.

छेदी लाल- जल्दी से एक गिलास जूस दो, लड़ाई होने वाली है.
एक गिलास जूस पीने के बाद,
छेदी लाल- एक गिलास और जूस दो, लड़ाई होने वाली है.
जूसवाला- लड़ाई कब होगी?
छेदी लाल- जब तुम पैसे मांगोगे.

गोलू- पापा ये मर्द कौन होता है ?
पिता- जो इंसान पूरे घर में अपनी हुकूमत चलाये वो मर्द होता है.
गोलू- पापा मैं भी बड़ा होकर मम्मी की तरह 'मर्द' बनूंगा.

अपने बेटे के रिपोर्ट कार्ड पर पिता ने अंगूठा लगाया…
बेटा- पापा आप तो इंजीनियर हो, फिर ये अंगूठा क्यों?
पिता-हरामखोर तेरे Marks देखकर Teacher को नहीं लगना चाहिए
कि तेरे बाप पढ़ा लिखा है.

देहाती लड़की को पेड़ पर बैठा देख एक आंटी बोली...
वहां क्यों बैठी है?
लड़की-सेब खाने
महिला-पर यह तो आम का पेड़ है!
लड़की-ओ, आंटी, चौधराईन मत बनो
सेब लेकर आई हूं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.