By Aajtak.in
23 May 2023
Jokes In Hindi
स्टूडेंट ने बताया सेमेस्टर सिस्टम का ऐसा फायदा, टीचर ने पकड़ लिया सिर!
पति: यह कुत्ता मुझे बहुत देर से घूर क्यों रहा है?
पत्नी: जल्दी से खा लो, वो अपनी प्लेट पहचान
गया है.
टीचर: सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट: फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है.
पति: अजी सुनती हो? हमारी शादी करवाने वाले का देहांत हो गया.
पत्नी- एक ना एक दिन तो उसे उसके कर्मों का फल मिलना
ही था.
रिश्तेदार: बेटा, आगे जिन्दगी में क्या करोगे?
राजू: कुछ भी करूंगा पर किसी के बच्चों से ऐसे सवाल नहीं करूंगा.
ट्रेनर: क्या योग से आपके पति की शराब की लत छूटी?
महिला- हां अब वो सिर के बल खड़े होकर शराब पी लेते हैं.
पत्नी- सुनो, मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दो.
पति- तुम्हें फेसबुक चलानी आती है?
पत्नी- आप चलाना मैं पीछे बैठ जाउंगी.
ये भी देखें
जब पुलिस ने कहा- दरवाजा खोलो, चोर ने दिया मजेदार जवाब
Jokes in Hindi: सर ने पूछा- बंदर को अंग्रेजी में क्या बोलते हैं? चिंटू ने दिया मजेदार जवाब
Jokes in Hindi: शिक्षक के सवाल पर स्टूडेंट ने दिया ऐसा जवाब, छूट जाएगी आपकी हंसी
जब पत्नी ने पूछा- ये कौन सी सब्जी बनाई है? जवाब सुन कंट्रोल नहीं होगी हंसी!