पत्नी को बेवकूफ साबित करने के लिए पति ने किया कुछ ऐसा, सुन छूट जाएगी हंसी
> एक लड़का और लड़की होटल में खाना खाने गए.वेटर- क्या लोगे आप?लड़का- वह तेज मिर्ची वाला घेवर ले आओवेटर- हैरान होकर.... क्या?लड़की- ये पागल पिज़्ज़ा मांग रहा है.
एक बार चिंटी ऑटो में बैठकर कहीं जा रही थी.
थोड़ी देर बाद उसने अपना एक पैर ऑटो से बाहर निकाला.
ऑटो वाला बोला- मैडम, पैर अंदर कर लो.
चिंटी ने जवाब दिया- तुम चुप करो, मुझे हाथी को लात मारनी है, उसने कल मुझे आंख मारी थी.
पति- मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी
पत्नी- समझदार औरत तुमसे कभी शादी नहीं कर सकती.
पति- मुझे बस यही साबित करना था.
पिताजी- कहां हो बेटे?
चिंटू- हॉस्टल में पढ़ रहा हूं, एग्जाम बहुत नजदीक हैं, इसलिए बहुत पढ़ना पड़ता है!
आप कहां हो?
पिताजी- ठेके पे..तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूं, एक हाफ मेरा भी ले लेना.