घरवालों के गुस्सा करने पर रमेश सबसे पहले करता था ये काम, जानकर हंसेंगे आप!
रमेश, सुरेश से - जब घरवाले मुझपर गुस्सा करते हैं,
तो मैं सबसे पहले...
अपना मोबाइल साइड में रख देता हूं,
कहीं छीन न लें.
बेटा- मुझे शादी नहीं करनी, मुझे सभी औरतों से डर लगता है.
पिता - कर ले बेटा..... फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी.
लल्लू- यार शादी के जोड़े कौन बनाता है?
गप्पू- भगवान बनाता है.
लल्लू- मैं तो दर्जी को सिलने दे आया.
एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई. कहा - तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है पत्नी - कौन सा फायदा? पति - मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई.
मास्टर जी- 'संगठन में ही शक्ति है' का एक अच्छा सा उदाहरण दो.
छात्र- जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता.
बेचारे मास्टर जी अब तक बेहोश हैं.
रवि - पहले क्या आया…. अंडा आया या मुर्गी?
सिद्धार्थ - सबसे पहले तो चकना आया फिर अंडा और बाद में मुर्गी आई फिर 1 बियर और पानी की बोतल
सबसे लास्ट में बिल आया.