पत्नी ने दी चुकंदर खाने की सलाह, पति का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट
बाप- क्या कर रहे हो बेटा?बेटा (चिंटू)- पापा बस नहाने जा रहा हूं..बाप- वो सब तो ठीक है पर, आगे के लिए क्या सोचा है?बेटा- बस बाल्टी भर जाए फिर मोटर बंद कर दूंगा पापाबाप को लगा झटका...
चिंटू- झगड़ते वक्त बीवी का मन कैसे भटकाना चाहिए, पता है?
पिंटू- नहीं, तुम ही बताओ।
चिंटू- सिर्फ इतना बोलो- 'सुंदर हो तो कुछ भी बोलोगी क्या...?' ये 100 फीसदी काम करता है...
एक बार एक लड़की ने भगवान से मन्नत मांगी.हे भगवान! किसी समझदार लड़के को मेरा बॉयफ्रेंड बना दोभगवान बोले- अगर समझदार होगा तो वो इन सब लफड़ों में पड़ेगा ही नहीं जा बेटी घर जा...
चिंटू इलेक्शन में खड़ा हुआ और उसे सिर्फ 3 वोट ही मिले.
पुलिस से जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग की..
पुलिस- तुमको भला सिक्योरिटी क्यों चाहिए?
चिंटू सर, इस शहर में इतने सारे लोग मेरे खिलाफ हैं, इसलिए मुझे सुरक्षा तो मिलनी ही चाहिए...
पत्नी- तुम चुकंदर खाया करो पति- क्यों...?पत्नी - इसे खाने से खून अच्छा लाल और गाढ़ा होता है.पति - अच्छा, अब तुम्हें खून भी High Quality का पीना है