जब राजू से पूछा- इतिहास का पेपर कैसा हुआ? जवाब सुनकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी
राजू- तेरा इतिहास का पेपर कैसा हुआ? वीरू- बहुत बुरा, सारे सवाल मेरे जन्म से पहले के पूछे थे.
शिक्षक- सबसे ज्यादा नकल कहां पर होती है? छात्र- व्हाट्सएप पर सर. शिक्षक- शाबाश... 100 में से 100 नंबर.
बाप-बेटे ने मिलकर बड़ी मुश्किल से, सास-बहू का झगड़ा शांत किया.
तभी बच्चे ने नानी को आते देखा और चिलाया, तीसरी लहर आ गई!
गोलू- यार मेरे पापा दिन प्रति दिन, KBC के अमिताभ बच्चन बनते जा रहे हैं. मोलू- वह कैसे? गोलू- उनसे जब भी पैसे मांगो कहते हैं, क्या करोगे इतनी धनराशि का?
पिता- बेटा 5 के बाद क्या आता है?
बेटा- 6 और 7 पापा.
पिता- शाबाश बेटा, बहुत इंटेलीजेंट है,
अच्छा 6, 7 के बाद?
बेटा- 8, 9, 10
पिता- और उसके बाद?
बेटा- गुलाम, बेगम और बादशाह.
पिता हैरान!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.