होमवर्क न करने पर टीचर ने कही मुर्गा बनाने की बात, बच्चे का जवाब कर देगा लोटपोट
टीचर – कल होमवर्क नहीं किया तो मुर्गा बनाऊंगा
चिंटू - सर मुर्गा तो मैं नहीं खाता, आप चाहो तो मटर पनीर बना लेना
चिंटू का जवाब सुनकर मास्टर जी ने कल के बजाए उसे आज ही मुर्गा बना दिया!
टीटू - स्टेशन जाने का कितना लोगे? रिक्शावाला - 50 टीटू- 20 ले लो... रिक्शावाला - 20 में कौन ले जाएगा? टीटू- तुम पीछे बैठो हम ले जाएंगे.
गोलू: भाई मुझे हाथ देखना आता है. मोलू: अच्छा मेरा देख जरा. गोलू: तुम्हारी हस्तरेखा बताती है कि तुम्हारे घर के नीचे बहुत धन है. मोलू: ठीक कहा गोलू मेरे घर के नीचे SBI बैंक की ब्रांच है.
एक बच्चा रो रहा था. उसके पिता ने रोने का कारण पूछा? बच्चा बोला - दस रुपये दो, तब बताऊंगा . पिता ने बेटे को दस रुपये दे दिए और कहा - अब बताओ बेटे ! तुम क्यों रो रहे थे ? बच्चा बोला - मैं तो दस रुपये के लिए ही रो रहा था.
बस स्टैंड पर खड़ी पड़ोस की लड़की से फिल्मी स्टाइल में सोनू बोला... सोनू: प...प...प...प्रिया...तेरी आंखों में मुझे मेरी पत्नी नजर आ रही है... लड़की- थप्पड़ लगाकर बोली...सूरत देखी है? सोनू: नहीं, बस एक बार अहमदाबाद तक गया हूं.
गोलू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है. मोलू- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो. गोलू- क्यों? मोलू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.