By Aajtak.in

15 Sep 2023

Jokes In Hindi

तीन औरत मिलकर 3 घंटे में कितनी रोटियां बनाएंगी, जवाब सुन खूब हसेंगे आप

मंटू और चंटू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे. अध्यापिका - तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा? मंटू- मैडम फिर आप कहोगे नकल मारी है.

टीचर- एक औरत एक घंटे में 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी. बच्चा- एक भी नहीं, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी. बच्चे की बात सुनकर टीचर अभी तक बेहोश है.

गोलू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था आलू ले लो आलू ले लो. राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है गोलू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी.

टीटू- मम्मी आप कहती हैं कि परियां उड़ती हैं, फिर पड़ोस की आंटी क्यों नहीं उड़ती ? मम्मी- वह कबसे परी हो गई? टीटू- पापा ही तो आंटी को परी कहते हैं... मम्मी- तो फिर बेटा आज वो परी भी उड़ेगी और तेरे पापा भी.

ट्रैफिक सिग्नल पर... बॉयफ्रेंड- मुझे तुम्हारी आंखों में पूरा संसार दिखता है. बिना हेलमेट वाले एक बाइक सवार ने कहा- अपनी गर्लफ्रेंड की आंखों में देखकर बताओ कि अगले चौराहे पर ट्रैफिक वाला तो नहीं.