बीबी ने अपने पति और पड़ोस की महिला को उड़ाने की क्यों कही बात, सुन छूट जाएगी हंसी
टीटू- मम्मी आप कहती हैं कि परियां उड़ती हैं, फिर पड़ोस की आंटी क्यों नहीं उड़ती?
मम्मी- वह कब से परी हो गई?
टीटू- पापा ही तो आंटी को परी कहते हैं...
मम्मी- तो फिर बेटा आज वो परी भी उड़ेगी और तेरे पापा भी.
टीचर- 15 फलों के नाम बताओ.
टिल्लू - आम, केला, अमरूद.
टीचर - शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ.
टिल्लू- एक दर्जन केले.
टीटू- अपने पड़ोसी दोस्त मिंटू से बोला- आज सुबह तुम्हारे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी
शीटू- मैं उसे अभी सजा देता हूं
टीटू- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है
शीटू- चौंकते हुए, कैसे?
टीटू- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया.
मंटू- अरे मोनू तू इतना मोटा कैसे हो गया?
चंटू- हमारे घर में फ्रिज नहीं है न.
मंटू- तो?
चंटू- कुछ बचा नहीं सकते, सब खाना पड़ता है