पत्नी ने पूजा करने की दी सलाह, पति का जवाब सुनकर खूब हसेंगे आप
पत्नी- पूजा किया कीजिये
पति- क्यों?
पत्नी- बालाएं टल जाती हैं
पति- तुम्हारे पिता ने तो खूब की होगी.
तभी तो उनकी टल गयी और मेरे पल्ले आ पड़ गई.
पति- आज खाना सासु मां ने बनाया है क्या?पत्नी- वाह कैसे पहचाना?पति- जब तुम बनाती थीं तो काले बाल निकलते थे,आज सफ़ेद निकला है.
पत्नी मायके से वापिस आयी.
तो उसका पति जोर-जोर से हंसने लगा.
पत्नी- ऐसे क्यों हंस रहे हो?
पति- बजुर्गों ने कहा है जब भी मुसीबत को देखो उसका सामना हंसते हुए करो.
चीकू बस में खड़ा था..
ब्रेक लगी तो एक लड़की पे जा गिरा.
लड़की- बदतमीज क्या कर रहे हो.
मीकू- मैं तो इंजीनियरिंग कर रहा हूं और आप?
बीवी अपने शराबी पति को सुधारने के लिए रात को काले कपड़े पहनकर खड़ी हो गई.
पति- कौन हो तुम
पत्नी- चुड़ैल
पति- चल हाथ मिला मैं तेरी बहन का पति.