दुनिया का सबसे बेहतरीन सिंगर कौन है? पति ने दिया ये मजेदार जवाब
पिता-बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?चिंटू- पापा 80% आए हैं.पापा- लेकिन मार्कशीट पर तो सिर्फ 40% लिखा है?चिंटू- बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होने पर सीधे अकाउंट में आएंगे.दे चप्पल, दे चप्पल, दे चप्पल
मरीज- डॉक्टर चश्मा लगने के बाद मैं पढ़ तो सकूंगा ना?
डॉक्टर- हां बिल्कुल...
मरीज- फिर ठीक है डॉक्टर, नहीं तो अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है!
डॉक्टर बेहोश...
छात्र भगवान से प्रार्थना कर रहा थाछात्र- प्लीज पंजाब को अमेरिका की राजधानी बना दो, प्लीजभगवान जी ने ये सुना और हैरान होकर प्रकट हुए और पूछा- ऐसा क्यों भक्त?छात्र- क्योंकि मैं पेपर में लिख आया हूं.
मास्टर जी- सबसे ज्यादा नशा किसमें होता है?चिंटू- किताब में।मास्टर जी- कैसे?चिंटू- क्योंकि किताब खोलते ही नींद आ जाती है.
पति- दुनिया का सबसे बेहतरीन सिंगर कौन है?
पत्नी- नहीं तुम बताओ
पति- मच्छर है
पत्नी- वो कैसे
पति- उसका गाना किसी को पसंद आए या ना आए
पर ताली सबको बजानी पड़ती है
चिंटू और पिंटू आपस में बातें कर रहे थे
चिंटू- क्या तुम चीनी भाषा पढ़ कर सुना सकते हो?
पिंटू – हां, लेकिन तभी जब वह हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हुई हो...
पत्नी ने अचानक पति को जोर से लात मारी!
पति बेचारा तिलमिला उठा..
पति- मारा क्यों?
पत्नी- जी मच्छर था और मेरे जीते जी कोई और आपका
खून चूसे ये मुझसे बिलकुल बर्दाश्त नहीं