टीचर ने पूछा स्कूल नहीं आने का कारण, गोलू ने दिया मजेदार जवाब
टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम.टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं.गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने, रोज तो मुर्गा बना देती हो...
चिंटू और पिंटू सवाल-जवाब कर रहे थे...चिंटू- यार, ये डॉक्टर लोग ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश क्यों करते हैं?पिंटू: सिंपल है भाई, अगर मरीज लोग ऑपरेशनकरना सीख गए तो डॉक्टरों की वाट लग जाएगी...
टीचर- गलत काम नहीं करोगे!बच्चे- नहीं करेंगे.टीचर- बुरे लोगों से दोस्ती नहीं करोगे.बच्चे- नहीं करेंगे.टीचर- वतन के लिए जान दे दोगे.बच्चे- दे देंगे, फिर ऐसी जिंदगी को जी कर करेंगे भी क्या...
चिंटू-पिंटू बातें कर रहे थे.आजकल मोटापा काफी बढ़ रहा हैइसलिए बाहर खाना बंद.पैक करवाकर घर लाता हूं फिर खाता हूं...
टीटी ने पिंटू को प्लेटफॉर्म पर रोक लिया.टीटी ने कहा- जल्दी टिकट दिखाओपिंटू- अरे मैं तो ट्रेन में आया ही नहीं.टीटी- क्या सबूत है तुम्हारे पास?पिंटू- अरे टीटी साहब, सबूत यही है कि मेरे पास टिकट ही नहीं है.
वकील- हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?महिला- मेरा चश्मा कहां है संगीता?वकील- तो इसमें मारने वाली क्या बात थी?महिला- मेरा नाम रंजना है.महिला के इस बयान के बाद पूरा कोर्ट खामोश हो गया.