12 Jan 2024

चिंटू ने 100 नंबर पर फोन करके बोला कुछ ऐसा, जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप 

पत्नी - तुम गाड़ी में पेट्रोल भरवाते समय मुझे बाहर क्यों उतार देते हो... पेट्रोल पंप के अंदर क्यों नही लेकर जाते? पति- क्योंकि पेट्रोल पंप के अंदर आग लगाने वाली चीजें ले जाने की पाबंदी है.

बस में एक लड़के की नजर पीछे की सीट पर बैठी लड़की पर पड़ी लड़का- पहचाना मुझे? लड़की- नहीं तो, लड़का- अरे, हम दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे. लड़की- पढ़ती तो मैं थी, तू तो रोज मुर्गा ही बनता था...

पति- प्यास लगी है पानी लेकर आओ जल्दी. पत्नी- क्यों ना आज तुमको शाही पनीर और पुलाव बनाकर खिला दूं. पति- वाह क्या बात है... मुंह में पानी आ गया. पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी अब इसी से काम  चला लो.

चिंटू अपनी स्कूल की लड़की को बोला- आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो... लड़की- मैं अभी जाकर सर को बोलती हूं. चिंटू- पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो चुकी है.

पिंटू- सतयुग और कलयुग के श्राप में क्या अतंर है? चिंटू-सतयुग में गुस्सा होने पर श्राप दे देते थे और कलयुग में गुस्सा होने पर ब्लॉक कर देते हैं (डिजिटल श्राप).

पत्नी ने पति से पूछा-चायपत्ती और पति में क्या समानता है? पति- मालूम नहीं तुम बताओ. पत्नी- दोनों के ही भाग्य में 'जलना' और 'उबलना' लिखा है.

चिंटू 100 नंबर पर फोन करके बोला- मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है. इंस्पेक्टर - कौन दे रहा है? चिंटू- बिजली वाले. कहते हैं, बिल नहीं भरा तो काट देंगे.