अखबार के विज्ञापन से चिंटू को हुआ भारी नुकसान...पढ़ें वायरल जोक्स
पत्नी- मैं दो घंटे के लिए बाजार जा रही हूं, तुम्हें कुछ मंगवाना है क्या?पति- नहीं, मेरे लिए इतना ही काफी है...
पति- ये कैसी सब्जी बनाई है? न नमक है, न मिर्च और न कोई स्वाद.काम में तुम्हारा मन नहीं लगता, हर वक्त मोबाइल में लगी रहती हो.पत्नी घूरते हुए बोली- पहले अपने आंखों के सामने से मोबाइल हटाओ,बहुत देर से देख रही हूं पानी में डुबा डुबा कर रोटी खा रहे हो...
सास, दूल्हे से- सभी बाराती वाले इतनी खुशी से पागलों की तरह क्यों नाच रहे हैं?
दूल्हा- क्योंकि मैंने उनको बोला है दहेज के पैसे से सबका पुराना उधार चुका दूंगा...
अखबार में विज्ञापन छपा- पुराना मोबाइल दो और नया ले जाओ,
चिंटू उसके बताए पते पर गया लेकिन वहां कोई दुकान नहीं दिखी,
वहां खड़े 2 लड़कों से विज्ञापन के बारे में पूछा-
लड़के बंदूक निकालकर बोले- विज्ञापन हमने ही दिया था, निकाल पुराना मोबाइल
और जाकर नया ले...
बहन की विदाई पर छोटा भाई बोला- पापा, दीदी रो रही है लेकिन जीजू तो नहीं रो रहे.
पापा- बेटा, दीदी गेट तक रोएगी, जीजू कब्र तक रोएगा...
सास- बहू कहां हो तुम?बहू- होटल में हूं, बहुत तेज भूख लग रही थी, इसलिए यहां खाना खा रही हूं,आप कहां हो सासू मां?सास-तुम्हारे पीछे लंगर की लाइन में खड़ी हूं, मेरे लिए भी खीर ले लेना...