जब पत्नी ने पति के बर्थ डे के लिए खरीदे एक से एक कपड़े, फिर हुआ कुछ ऐसा... पढ़ें मजेदार जोक्स
सुरेश: क्या हुआ भाई आज कल दुखी रहता है? रमेश (बहुत दुख के साथ): भाई मैं मांग भरने की सज़ा कुछ इस कदर पा रहा हूं कि मांग पूरी करते-करते, मांग के खा रहा हूं.
लड़की का पिता-मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे….
संजू- बस अंकल, इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूं
दे जूते...दे चप्पल...
पत्नी अपने पति से, मैंने आपके जन्मदिन के लिए एक-से-एक कपड़े खरीदे हैं..
पति: अरे वाह तुम मुझसे कितना प्यार करती हो..... लाओ दिखाओ
पत्नी: 1 मिनट अभी पहन कर आती हूं.
लड़का लड़की से, तुम्हारा क्या नाम है?
लड़की: तमन्ना
लड़का: तुम्हारे पापा का नाम सरफरोशी है क्या?
लड़की: नहीं, क्यों ?
लड़का: क्योंकि, सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.
गप्पू साइकिल से जा रहा था अचानक एक लड़की से भिड़ गया लड़की-घंटी नहीं मार सकता था बे गप्पू- अबे मैंने पूरी साइकिल मार दी, अब क्या घंटी अलग से मारूं
साली ने जीजा से पूछा-क्या आप जर्मन भाषा पढ़ सकते हो? जीजा ने कहा- क्यों नहीं, बिल्कुल पढ़ सकता हूं साली- वो कैसे जीजा जी? जीजा- बस जर्मन भाषा हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तब पढ़ सकता हूं.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.