By Aajtak.in

5 July 2023

Jokes In Hindi

मैरिज सर्टिफिकेट को घूर रहा था पति  पत्नी ने भी पूछ ली वजह

हम काम में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि हंसने-हंसाने का समय नहीं निकाल पाते. माइंड फ्रेश रखने के लिए हंसना बहुत ही लाभदायक है. आगे पढ़ें कुछ मजेदार जोक्स.

पत्नी- अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है…उसे रोकते क्यों नहीं ? पति- क्यों रोकूं ? उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या ?

सेल्समैन- मैडम, मेरे पास एक ऐसी किताब है, जिसमें पतियों के देर रात तक घर से बाहर रहने के 100 बहाने बताए गए हैं, क्या आप इस किताब को खरीदना चाहेंगी...? महिला- मैं इस किताब को खरीदूं ऐसा आपको क्यों लगता है...? सेल्समैन- मैडम, क्योंकि इस किताब की एक प्रति आज सुबह ही मैंने आपके पति को बेची है..

एक आदमी अपने मैरिज सर्टिफिकेट को घूरकर देख रहा था... पत्नी- इतने ध्यान से क्या देख रहे हो...? पति- बस इसकी एक्सपायरी डेट देख रहा हूं.

टीचर- जोरदार बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं. इस वाक्य का भविष्यफल बताओ. चोलू- अब लाइट जाएगी.