पत्नी ने पूछा- मेरी सुंदरता ज्यादा अच्छी या संस्कार? पति ने दिया मजेदार जवाब
भिखारी (चिंटू से) –साहब मैं अपने परिवार से बिछड़ गया हूं.मिलने के लिए 150 रुपये चाहिए.चिंटू (भिखारी से) –कहां है तेरा परिवार.भिखारी –जी वो मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है.
पत्नी:- आपको मेरी सुंदरता ज्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार.
पति:- मुझे तो तेरी ये मजाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है...
शादी के वक्त भाई समझौता दोनों ही करते हैं.
स्त्री अपने मां-बाप और मायका छोड़ देती है
और पुरुष अपने सुख-शांति व अच्छे दिनों की उम्मीद.
पंडितजी की कथा और अपनी पत्नी की व्यथा बिलकुल एक जैसी होती है
समझ में तो कुछ ज्यादा नहीं आता.
फिर भी उसे ध्यान लगाकर सुनने का नाटक करना ही पड़ता है...
पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पत्नी- गिर गई थी इस वजह से लग गई
पति- कहां गिर गईं थीं?
पत्नी- तकिये पर गिर गई थी और आंख लग गई थी.
पत्नी पति से- तुम तो कहते थे कि शादी के बाद भी मुझे खूब प्यार करोगे?
पति- सॉरी यार! मुझे क्या पता था कि तुम्हारी शादी मेरे साथ हो जाएगी.