टीचर ने विदेशी छात्रों का दिया उदाहरण, चिंटू ने दिया मजेदार जवाब...
टीचर- विदेश में 15 साल के बच्चे अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं.
चिंटू- मास्टर जी, हमारे देश में तो एक साल का बच्चा भागने भी लगता है.
मिंटू- चिंटू, भाई आज अपनी साइकिल आज मुझे देना.चिंटू- नहीं, दे सकता.मिंटू- तुम मुझे साइकिल नहींं दोगे तो मेरा दिल खट्टा हो जाएगा. चिंटू- तो चीनी डाल के खा लेना.
टीचर (चिंटू से)- होमवर्क क्यों नहीं किया?चिंटू- मैम, मैं जब पढ़ने बैठा तो लाइट चली गई.टीचर- तो लाइट आने के बाद क्यों नहीं की पढ़ाई?चिंटू- बाद में मैं इस डर से पढ़ने नहीं बैठा कि कहीं मेरी वजह से फिर से लाइट न चली जाए.
कंजूस पिता (बेटे से)- मेरी ख्वाहिश है कि तू बड़ा होकर वकील बने.
बेटा- क्यों?
कंजूस पिता- ताकि मेरा काला कोट तुम्हारे काम आ जाए.
मोनू से एक आदमी ने पूछा- बेटा, आपके पापा का क्या नाम है?मोनू- अंकल, अभी उनका नाम नहीं रखा मैंने, बस प्यार से पापा ही कहता हूं.
एक बच्चे ने सोनू से पूछा- क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो?सोनू- हां! अगर वो हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो
गणित की क्लास चल रही थी टीचर ने पूछा- बताओ 1000 किलो = एक टन, तो 3000 किलो कितना होगा?छोटू- जी सर....टन, टन, टनटीचर को समझ नहीं आ रहा कि छात्र का क्या करे...