शौंटी स्कूल में गधा लेकर आया.
टीचर - यह क्यों लेकर आए हो?
शौंटी- मैम, आप ही तो कहती हो कि मैंने बड़े से बड़े गधों को इंसान बनाया है,
तो मैंने सोचा कि इसका भी भला हो जाए.
कर्मचारी- आप ऑफिस में शादीशुदा आदमी को ही क्यों काम पर रखते हो?
बॉस- क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत भी होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती.
टीटू- यार तू कल इतना दुखी क्यों था?
मंटू- मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए ₹5000 लिए थे.
टीटू- लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
मंटू- मेरी पत्नी साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है.
मंटू- पैंट की सिलाई कितने की है?
टेलर-150 रुपए की.
मंटू- और निक्कर.
टेलर- 50 रुपए.
मंटू- चल निक्कर सिल दे और लंबाई पैरों तक रख दियो.