पत्नी का वजन कम करने के लिए पति ने निकाला ऐसा उपाय, जानकर हंसेंगे आप
पत्नी- मेरा वज़न कैसे कम होगा? पति- अपनी गर्दन को दाएं से बाएं हिलाती रहो. महिला- किस समय? पति- जब कोई खाने को पूछे!
पति- मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी पत्नी- समझदार औरत तुमसे कभी शादी नहीं कर सकती. पति- मुझे बस यही साबित करना था.
पिताजी- कहां हो बेटे? चिंटू- हॉस्टल में पढ़ रहा हूं, एग्जाम बहुत नजदीक हैं, इसलिए बहुत पढ़ना पड़ता है! आप कहां हो? पिताजी- ठेके पे..तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूं, एक हाफ मेरा भी ले लेना.
एक बार एक चींटी हाथी की पीठ पर बैठकर कहीं जा रही थी, रास्ते में एक कच्चा पुल आ गया चींटी ने पूछा- भाई, ये पुल पार कर लेगा या मैं उतर जाऊं?
पत्नी- तुम्हें ज़रा भी तमीज़ नहीं है? मैं घंटों से बोले जा रही हूं और तुम हो कि उबासी ले रहे हो. पति- मैं उबासी नहीं ले रहा, बोलने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन तुम हो कि बोलने ही नहीं दे रही हो.
अगर कोई सबह-सुबह उठने में नखरें दिखाए, तो बस एक तरीका आजमाना है, वह अपने आप उठ जाएगा, उसके कान में जाकर धीरे से कह दो तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.