पति-पत्नी की ये बातचीत कर देगी लोटपोट, पढ़ें मजेदार वायरल जोक्स
खुश रहने से आप ज्यादा फिट व हेल्दी रह सकते हैं. जो लोग जिंदगी को खुलकर जीते हैं, खुल कर हंसते हैं, वह एक्टिव रहते हैं. इसलिए ये मजेदार चुटकुले पढ़िए और दिल खोलकर हंसिए.
एक लड़का एक सुंदर लड़की को बड़ी देर से घूर रहा था..लड़की (गुस्से में): क्या देख रहे हो?लड़का (हड़बड़ी में): देख रहा हूं कि अगर तुम मेरी अम्मा होती तो मैं भी सुन्दर होता..!
पत्नी- आपको मेरी सुंदरता ज़्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार…?
पति- मुझे तो तेरी ये मज़ाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है...
लड़का : पता है, बस में बैठते हुए मैं किसी लड़की को खड़ा नहीं देख सकता..लड़की : तो फिर तुम क्या करते हो..?लड़का : मैं अपनी आंखें बंद कर लेता हूं..!!!
भिखारी – कुछ खाने को दे दे बेटा मैं बहुत मजबूर हूं…
आदमी – देखने में तो हट्टे-कट्टे हो फिर मजबूर किससे हो..?
भिखारी – अपनी आदत से…
लड़की : मैं अपने पापा की परी हूं
लड़का : मैं भी अपने पापा का पारा हूं
लड़की : पारा..? ये क्या है?
लड़का : मुझे देखते ही
उनका पारा चढ़ जाता है
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.