10 September 2024

शादी का वीडियो देखकर चीखने लगा पति, चुटकुला पढ़ हंस पड़ेंगे आप

रामू की 2 करोड़ की लॉटरी निकली 
लॉटरीवाला- आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे, 
सोनू - ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो, नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस कर दो.

फोन पर पति पत्नी से बोला- तुम बहुत प्यारी हो.
पत्नी- शुक्रिया
पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी की तरह हो.
पत्नी- थैंक्यू सो मच....और बताओ क्या कर रहे हो?
पति- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं.

एक आदमी घर बैठा DVD देख रहा था, तभी वो जोर-जोर से चीखने लगा...
नहीं... नहीं... घोड़े पर से मत उतर...पागल मत उतर..
ये एक चाल है, यहां जाल बिछा है.
कुत्ते की मौत मरेगा बेवकूफ.
पत्नी (किचन से)- कौन सी फिल्म देख रहे हो.
आदमीः हमारी शादी की वीडियो
पत्नी को लगा झटका!

लड़की शाल ओढ़ के डॉक्टर के पास गई
लड़की-सुबह से चक्कर से आ रहे हैं
डॉक्टर-तुम्हारी नब्ज तो ठीक चल रही है, एकदम घड़ी की तरह है
लड़की-अरे नहीं, आपने गलती से नब्ज की जगह मेरी घड़ी पर हाथ रखा हुआ है.

टीचर- तुम देर से क्यों आए?
चोलू- सड़क पर लगे बोर्ड के कारण.
टीचर- कैसे बोर्ड के कारण?
चोलू- जिस पर लिखा है, 'आगे स्कूल है, कृपया धीरे चलें'.

एक फ्रस्टेटेड आदमी चिल्लाकर बोला: हे भगवान ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी है.
उठा ले मुझे.
तभी भगवान ने यमदूत को भेजा...
यमदूत बोला: तुमने याद किया मुझे और मैं आ गया.
आदमी: अरे अब क्या मैं गुस्सा भी नहीं कर सकता खुद पे.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.