06 Feb 2025

ड्राइवर को नौकरी से निकालने से क्यों  रोक रहा था पति? पढ़िए मजेदार Viral चुटकुले

पत्नी- मैं ड्राइवर को नौकरी से निकालने वाली हूं,
उसके चक्कर में सात बार मरते-मरते बची...!
पति- उसे एक और मौका देके देखो ना...!
पत्नी बेहोश...!

पिता गुस्से में- तुमने गधा देखा है?
बेटा- हां.
पिता- उल्लू?
बेटा- हां.
पिता- तुम्हारी शक्ल दोनों की तरह है.
बेटा- पर मम्मी तो कहती हैं मैं आपके जैसा दिखता हूं.

बीवी एक घंटे तक पति को लेक्चर
देने के बाद बोलती है...
मैंने तो इनको अब बोलना ही छोड़ दिया है...!

लल्लू- यार मैं परेशान हो गया हूं...
मेरी बीवी हमेशा पिछले पति के बारे में ही
बातें करती रहती है!
गप्पू- शुक्र करो भाई...
मेरी बीवी तो अगले पति के बारे में
बातें करती है...!

स्मार्ट पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था. पत्नी- मैं पूरा घर संभालती हूं, किचन संभालती हूं, बच्चों को संभालती हूं, तुम क्या करते हो ? पति- मैं खुद को संभालता हूं तुम्हारी नशीली आंखें देखकर पत्नी- आप भी ना चलो बताओ आज खाने में क्या बनाऊं.

मिंटू की भाभी काजू खा रही थीं. मिंटू प्यार से बोला- भाभी जी, जरा मुझे भी टेस्ट करा दो. भाभी ने एक काजू चिंटू के हाथ में रख दिया और बाकि खुद खाने लगीं. मिंटू- बस एक ही काजू? भाभी ने गुस्से में कहा- हां, बाकि सबका स्वाद भी ऐसा ही है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.