बच्चे की वजह से पति-पत्नी सीखना चाहते हैं तमिल भाषा, वजह जान खूब हंसेंगे आप
एक अंकल ने सोनू से पूछा- पढ़ाई कैसी चल रही है?
सोनू ने जवाब दिया- अंकल, समंदर जितना सिलेबस है, नदी जितना पढ़ पाते हैं,
बाल्टी भर याद होता है, गिलास भर लिख पाते हैं,
चुल्लू भर नंबर आते हैं, उसी में डूब कर मर जाते हैं.
निर्मल की 2 करोड़ की लॉटरी निकली
लॉटरीवाला - आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे,
निर्मल - ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो, नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस करो.
मौंटी- हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं.
शौंटी वो क्यों?
मौंटी- हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है.
हम सोचते हैं वो बोलने लगे,
उससे पहले हम तमिल सीख लें.
भाई- क्यों रो रही हो?
बहन- मेरे नंबर बहुत कम हैं.
भाई- कितने नंबर आए हैं?
बहन- केवल 90%
भाई- बहन रहम कर, इतने में तो हम जैसे दो लड़के पास हो जाते हैं.
टीचर (स्टूडेंट से)- सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट- फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है.
टीटू को बॉस ने ऑफिस पार्टी में बोला चलो कोई मजेदार शायरी सुनाओ आज.
टीटू- उम्र की राह में जज्बात बदल जाते हैं.
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते हैं.
सोचता हूं काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं.
कमबख्त सैलेरी देखकर ख्यालात बदल जाते हैं.
टीटू का प्रमोशन कैंसिल!