25 October 2023

पति ने पत्नी को दिया फिल्म में काम करने का ऑफर, नाम सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

डॉक्टर (मरीज़ की पत्नी से): आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरूरत है, ये लो नींद की गोलियां.
पत्नी- उन्हें ये कब देनी हैं?
डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए हैं.

पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी?
पत्नी- हां पर मुझे करना क्या होगा?
पति- तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना होगा.
पत्नी- ठीक है पर फिल्म का नाम क्या है?
पति- गई भैंस पानी में!

दादा और पोता आपस में बात करते हुए...
दादा- लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है,
देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है और मुंह पिचका सा हो गया है,
पोता- दादाजी इसे लकवा नहीं हुआ, सेल्फी ले रही है.

बच्चा- पापा हमारे नए पड़ोसी बहुत गरीब हैं?
पापा- तुम्हें कैसे पता?
बच्चा- उनके बेटे ने एक रुपये का सिक्का निगल लिया है,
उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है.

एक बार गटरू के पापा जंगल दिखाने ले गए.
वहां पेड़ पर एक सांप लटका देखा,
गटरू- अरे, सांप लटकने से कुछ नहीं होगा, मम्मी को बोलो कॉम्प्लान पिलाएं.

माता-पिता अपने बच्चे से- हमारा राजा बेटा बड़ा होकर क्या बनेगा?
बच्चा- बस इतना समझदार कि 3 साल के बच्चे से ये सब ना पूछूं. 

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.