10 November 2024

गप्पू स्कूल से आने के बाद क्यों गुस्से में था, वजह जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप!

गप्पू स्कूल से घर आया काफी गुस्से में था.
मम्मी-क्या हुआ?
गप्पू-पहले गणित की परीक्षा, फिर अंग्रेजी में निबंध और फिर टिफिन में कद्दू की सब्जी??

प्रेम विवाह कभी नहीं करना चाहिए,
आज गोलू अपनी पत्नी से लड़ रहा था,
तो पत्नी बोली-कुत्ते तू मेरे पीछे पड़ा था मैं नहीं.

एक शायर आशिक- हमने चूम लिया उस हर जगहा को जहां जहां उसने कदम रखे थे, और वो घर जाकर मम्मी को बोल आई, कि आंटी आपका लड़का मिट्टी खाता है...

मिंटू- पापा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं?
पापा- नहीं , ऐसा क्यों पूछ रहे हो?
मिंटू- क्योंकि पापा मैं कहीं भी जाता हूं, तो सब यही कहते हैं,
हे भगवान फिर आ गया.

लड़की का एक्सीडेंट हो गया. डॉक्टर- आपके पैर खराब हो गए हैं, इनको काटना पड़ेगा. लड़की- ओह! नो अब मैं क्या करुंगी? डॉक्टर- धीरज रखिए. ईश्वर सब ठीक करेगा. लड़की- उसकी टेंशन नहीं है. मैंने कल ही नया सैंडल खरीदा था, और उस दुकान पर लिखा था- 'बिका माल वापस नहीं होगा'. 

पापा-मिंटू, जब मैं तुम्हारी उम्र का था तो कभी झूठ नहीं बोलता था. मिंटू-तो फिर आपने किस उम्र में झूठ बोलना शुरू किया?

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.