31 August 2024

किताब फाड़ने पर भोलू ने कुत्ते को दी ऐसी अजीब सजा, जानकर हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे आप!

टीटू- अपने पड़ोसी दोस्त शौंटी से बोला- आज सुबह तुम्‍हारे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी.
भोलू- मैं उसे अभी सजा देता हूं.
टीटू- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है.
भोलू- चौंकते हुए, कैसे?
टीटू- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया.

ज्योतिषी गप्पू का हाथ देखकर- बेटा तुम बहुत पढ़ोगे. गप्पू- पढ़ तो मैं 4 साल से रहा हूं, ये बताओ कि पास कब होऊंगा.

पहला लड़का - तुम चाय पीने के लिए किस हद तक जा सकते हो?
दूसरा लड़का - एक बार तो लड़की तक देखने चला गया था.

टीचर- ‘भाईचारा’ शब्द का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ?
मिट्ठू- मैंने दूध वाले से पूछा- तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो तो वह बोला 'भाई चारा' महंगा हो गया है.

एक पागल आईने में देखने के बाद सोचने लगा...यार इसको कहीं देखा है... काफी देर टेंशन में सोचने के बाद बोला..अरे ये तो वही है जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था.

(शौंटी का रिश्ता बार-बार टूट जाता था)  शौंटी- बहन क्या तुम मुझसे प्यार करती हो, मुझसे शादी करोगी? लड़की- नहीं. शौंटी- अपनी बहन से ही पूछ लो फिर, शायद वो करती हो थोड़ा बहुत.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.