10 Jan 2025

पति ने पूछा-डिब्बे में खाने वाली चीज है? पत्नी का जवाब सुन हसेंगे आप

पति- मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि
इस डिब्बे में कोई खाने की चीज है.
पत्नी- अरे वाह मेरे पति
परमेश्वर, आपने बिल्कुल सही अंदाजा
लगाया,
इसमें मेरी नई सैंडल है.

लड़की- आज पापा ने मुझे तुम्हारे साथ बाइक पर जाते देख लिया. 
लड़का- ओह, फिर क्या हुआ?
लड़की- वही जिसका डर था.
बस किराये के पैसे वापस ले लिए.

पांच रुपये का नोट फट गया है 
टेप भी 5 रुपये का
फेविक्विक भी 5 रुपये की
क्या करूं ?

पत्नी- आप बहुत भोले हैं..
आपको कोई भी बेवकूफ
बना देता है.
पति- शुरुआत तो तेरे पापा ने की है.

कर्मचारी (अपने बॉस से) - सर, मैं नाइट शिफ्ट नहीं कर पाऊंगा.
बॉस- क्यों?
कर्मचारी- आपकी नौकरी से घर का गुजर नहीं चलता, रात को रिक्शा भी चलाता हूं.
बॉस (भावुक होकर) - कभी भूख लगे तो मेरे पास आ जाना, मैं भी रात को पावभाजी का ठेला लगाता हूं.

बॉयफ्रेंड- तुमने मेरा फोन क्यों नहीं उठाया?
गर्लफ्रेंड- अरे बाबा, अभी तो सोकर उठी हूं , मम्मी ने कॉफी लाकर दी है , वही पी रही हूं.
बॉयफ्रेंड- लेकिन आंटी तो बोल रही थीं कि तुम गोबर फेंकने गई हो.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.