जब पत्नी ने पति के फोन से डायल किया अपना नंबर, फिर जो हुआ... जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप
पत्नी ने एक दिन अपने पति का मोबाइल चेक किया तो उसमें कुछ इस तरह नाम सेव थे... आंखों का इलाज दिल का इलाज पत्नी ने गुस्से में अपना नंबर डायल किया, तो आया 'ला-इलाज'.
पत्नी- तुम चुकंदर खाया करो पति- क्यों? पत्नी- इसे खाने से खून अच्छा लाल और गाढ़ा होता है. पति- अच्छा, अब तुम्हें खून भी High Quality का पीना है.
टीचर टिल्लू से- ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश क्यों किया जाता है?
टिल्लू- अगर बेहोश नहीं किया और मरीज ऑपरेशन करना सीख गया, तो डॉक्टरों को कौन पूछेगा.
जवाब सुनकर टीचर बेहोश
टीचर- चल बता...4 और 4 कितने होते हैं? टोलू- 10 होते हैं. टीचर- 8 होते हैं... नालायक टोलू- हम दिलदार घर से हैं....2 मैंने अपने खुद के भी डाले हैं.
डॉक्टर- कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है. बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं.
डॉक्टर- बहुत बढ़िया... और ये तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है.
रीना- यार, आज दिल सही मायनों में टूट गया.
मीना- ऐसा क्या हुआ?
रीना- मेरे जैसे प्रिंट का सूट मोहल्ले की काम वाली को पहने देखा.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.