जब पत्नी ने अपने पति को बोला 'भाईसाहब'... पढ़ें मजेदार चुटकुले
पत्नी ने ड्रिंक की हुई थी पति ऑफिस से लौटा तो पत्नी को देखकर बोला-तुम यह क्या कर रही हो, पागल हो गई हो क्या? पत्नी- नशा हर गम भुला देता है, भाईसाहब...
भिखारी वर्मा जी से-साहब मैं अपने परिवार से बिछड़ गया हूं. मिलने के लिए 150 रुपये चाहिए. वर्मा जी- कहां है तेरा परिवार.. भिखारी-जी वो फिल्म देख रहा है.
सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली- अजी सुनते हो... पति- बोलो, क्या हुआ? पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो। पति (गुस्से में)- ठीक है तो वापस सो जाओ और पहन लो...!
सास- कितनी बार कहा है, बाहर जाओ तो बिंदी लगाकर जाया करो. बहु-पर जींस पर बिंदी कौन लगाता है? सास-तो मैंने कब कहा जींस पर लगानी है, माथे पर लगा, माथे पर..
बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड साथ में बाजार जा रहे थे, तभी पास से निकली एक लड़की ने लड़के को हल्के से कुछ कहा. गर्लफ्रेंड- कौन थी वह? बॉयफ्रेंड- तू प्लीज, मेरा दिमाग खराब मत कर, अब वह भी यही सवाल करेगी
एक भिखारी को लॉटरी लगी तो उसने मंदिर बनवाया दूसरा भिखारी- तूने मंदिर क्यों बनवाया? पहला भिखारी- इसके सामने अब मैं अकेले ही भीख मागूंगा. दूसरा भिखारी- सॉलिड इंवेस्टमेंट लाइफ लॉन्ग टेंशन फ्री और टैक्स फ्री..
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.