पति और पत्नी की मजेदार बातें पढ़कर हंस हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े, इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ?
चिंटू - सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है,
जबकि दूसरे वाक्य से उसके विवाहित होने का पता चलता है...
पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो.
पत्नी- थैंक्यू सो मच...और बताओ क्या कर रहे हो?
पति- खाली बैठा था तो सोचा थोड़ा मजाक ही कर लूं...
पत्नी- जल्दी से न्यूजपेपर दो.
पति- तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो.
दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और तुम न्यूज पेपर मांग रही हो, ये लो मेरा टैबलेट.
पत्नी ने टैबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा, तब से पति सदमे में है...
पति और पत्नी का जोरदार झगड़ा हो रहा था.
पति गुस्से से बोला- तेरी जैसी 50 मिलेंगी.
पत्नी हंस कर बोली- अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए...
चिंटू- पता है, दुनिया का सबसे सस्ता मजदूर कौन है?
पिटूं- पति, जिसे जिंदगी भर इस भ्रम में रखा जाता है कि
वो पूरे घर का मालिक है...
टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम.
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं.
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने, रोज तो मुर्गा बना देती हो...