16 October 2024

आखिर क्या है पत्नी का दुखड़ा? जानकर लोट-पोट हो जाएंगे आप

पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल, सिनेमा और न जाने कहां-कहां घुमाते थे.
शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते.
पति- कभी चुनाव के बाद प्रचार देखा है.

पत्नी- मैं कब से पूछ रही हूं आपसे कि
आपके जीवन की सबसे बड़ी परेशानी क्या है?
और आप है कि
बस मुझे ही देखे जा रहे हो…कुछ बताते क्यों नहीं.

एक बार गोलू के पापा जंगल दिखाने ले गए.
वहां पेड़ पर एक सांप लटका देखा,
गोलू- अरे सांप लटकने से कुछ नहीं होगा, मम्मी को बोलो कॉम्प्लान पिलाएं.

बैंक लूटने के बाद डाकू- तुमने मुझे देखा
कलर्क-हां
डाकू ने कलर्क को गोली मार दी
दूसरेसे पूछा-तुमने कुछ देखा.
आदमी- नहीं, मेरी पत्नी ने देखा.

एक व्यक्ति दारु पी कर कार चला रहा था अचानक कार एक खम्भे से टकरा गई पुलिस- बाहर निकल व्यक्ति- माफ कर दो साहबजी पुलिस- दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल व्यक्ति- अरे नहीं साहब पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे.

ऑर्डर पास हुआ
चालक, पुरुष हो या स्त्री टू-व्हीलर चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी.
यह खबर सुनकर पत्नी ने अलमारी खोली और बोली- हे भगवान. अब इतने सारे मैचिंग के हेलमेट खरीदने पड़ेंगे.
पति ने टू-व्हीलर ही बेच दी.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.