मुंह दिखाई पर पत्नी ने मांगा गिफ्ट, पति का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट
काफी दिनों बाद मिंकू पार्क में घूमने गया, घर लौटकर पत्नी से बोला: जानती हो, लोग मुझे भगवान मानने लगे हैं, पत्नी: कैसे ? मिंकू: जब मैं पार्क में गया, वहां पर औरतें मुझे देख कर बोलीं, “हे भगवान!, तू फिर आ गया”
मुंह दिखाई पर पति ने पत्नी को गुलाब का फूल भेंट दिया पत्नी : कुछ सोने की चीज दो !! पति : ले तकिया ले और सो जा !
पत्नी : शादी के पहले तुम बहुत मंदिर जाते थे, अब क्या हो गया..? पति : फिर तुमसे शादी हो गई, और मेरा भगवान पर से भरोसा ही उठ गया…
बीवी: अजी सुनते हो... खुशनसीब को इंग्लिस में क्या कहते हैं? पति:-अनमैरिड पति की हुई खूब पिटाई
लड़की : मैं अपने पापा की परी हूं लड़का : मैं भी अपने पापा का पारा हूं लड़की : पारा..? लड़का : मुझे देखते ही, उनका पारा चढ़ जाता है
चिंटू – मैं कल से स्कूल नहीं जांऊगा, मास्टर जी को कुछ आता ही नहीं है. पापा – क्यों, ऐसा क्या हो गया? चिंटू – वो सारे सवालों के जवाब मुझसे ही पूछते हैं.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.