7 Dec 2023

जब तुम किसी खूबसूरत लड़की को देखती हो तो क्या करती हो? मिला ये मुंहतोड़ जवाब

टीचर- ताजमहल किसने बनाया? रमेश- जी, कारीगर ने. टीचर- मेरा मतलब, बनवाया किसने था ? रमेश- जी, ठेकेदार ने.

पत्नी ने पति से कहा- कम से कम गोल्ड का छोटा-मोटा ही कुछ दिला दो. पति- यह लो, छोटी गोल्ड फ्लैक..

पत्नी- मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या? पति - नहीं फेंक दो, क्या दान करना... पत्नी - नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे पति - तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी! फिर हुई पति की जोरदार कुटाई...

रानू- जब तुम किसी खूबसूरत लड़की को देखती हो, तो क्या करती हो? नेहा- बस देखती रहती हूं और जब थक जाती हूं, तो शीशा पलट कर रख देती हूं.

मीना- जब मैं इस घर में आई थी तब बहुत मच्छर थे...अब नहीं हैं ऐसा क्यों? टिंकू- हमारी शादी के बाद मच्छरों ने ये कहकर मेरा घर छोड़ दिया... कि अब खून पीने वाली आ गई है, हमारे लिए तो कुछ बचेगा ही नहीं. उनकी पोस्टिंग एक गांव में हो गई.