By Aajtak.in

07 July 2023

Jokes In Hindi

शराबी पति को सुधारने के लिए पत्नी ने पहने काले कपड़े, फिर हुआ कुछ ऐसा खूब हसेंगे आप

लड़का - मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता, घर वाले नहीं मान रहे हैं. लड़की - तुम्हारे घर में कौन-कौन हैं? लड़का - एक पत्नी और दो बच्चे.

डॉक्टर (मरीज़ की पत्नी से)- आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरूरत है, ये लो नींद की गोलियां. पत्नी- उन्हें ये कब देनी है? डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है.

बीवी अपने शराबी पति को सुधारने के लिए रात को काले कपड़े पहनकर खड़ी हो गई. पति- कौन हो तुम पत्नी- चुड़ैल पति- चल हाथ मिला मैं तेरी बहन का पति.

मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है? टपलू भीड़ को हटाते हुए बोला. जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला - जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं. रास्ता मिल गया और देखा तो एक गधा मरा पड़ा था.