पत्नी ने दिया ऐसा जवाब कि पति के उड़ गए होश, पढ़िए मजेदार चुटकुले
पति- तुमने तो सुबह कहा था कि रात के खाने में
दो ऑप्शन होंगे यहां तो एक ही सब्जी दिख रही है.
पत्नी- ऑप्शन अभी भी दो हैं.
पति- वो कैसे
पत्नी- खाना है तो खाओ नहीं तो रहने दो.
लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया
उन्हें बात करने के लिए अकेले बैठा दिया गया
लड़की ने डरते हुए पूछा- भैया आप कितने भाई बहन हैं
लड़का- अभी तक तो तीन ही थे अब चार हो गए!
टीना- मेरे पास गाड़ी है बंगला है बैंक बैलेंस है तेरे पास क्या है?
मीना- मेरे पास 20 साल पहले अपनी शादी में सिलवाया हुआ सूट है, जो अभी तक मुझे फिट आता है.
उसके बाद से चारों तरफ सन्नाटा पसर गया!
टीटू (अपने दोस्त से) – मैं सुबह जल्दी उठकर रोज घूमने जाता हूं.
दोस्त- पर मैं सुबह उठकर कभी घूमने नहीं जाता
टीटू- अच्छा क्यों?
दोस्त- जब धरती स्वयं घूम रही है तो फिर मैं क्यों कष्ट करूं.
चिंटू- पापा जल्दी से तैयार हो जाओ
पापा- क्यों ?
चिंटू- अरे आज लड़की वाले मुझे देखने आ रहे हैं
पापा- अबे तुझे किसने कहा ?
चिंटू- अरे वो पड़ोस में अंकल हैं ना
मैंने उनकी लड़की को छेड़ दिया, तो वो बोले देख लेंगे तुझे.
रामू की 2 करोड़ की लॉटरी निकली
लॉटरी वाला- आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे
सोनू- ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस कर दो.
टीचर- जिसको सुनाई नहीं देता उसको क्या कहेंगे?
बच्चा- कुछ भी कह दो साले को, कौनसा सुनाई देता है.