By Aajtak.in
15 August 2023
Jokes In Hindi
'अरे मोनू तू इतना मोटा कैसे हो गया?' चंटू का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट
रॉकी- क्या तू जानता है wife झगड़ालू क्यों होती है? रॉनी- क्योंकि इसका फुलफॉर्म है Without Information Fighting Everytime.
मंटू- अरे मोनू तू इतना मोटा कैसे हो गया? चंटू- हमारे घर में फ्रिज नहीं है न. मंटू- तो? चंटू- कुछ बचा नहीं सकते, सब खाना पड़ता है.
पत्नी वे मायके से पति को फोन करके कहा- आपके बिना जी नहीं लगता पति- अरे पगली ZEE नहीं लगता तो स्टार और सोनी लगाकर देख लो वो भी अच्छे चैनल हैं.
पत्नी- बहुत मोटे हो गए हो तुम. पति- तुम भी तो कितनी मोटी हो गई हो. पत्नी- पर मैं तो मां बनने वाली हूं . पति- तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूं!
टीचर (स्टूडेंट से)- सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ? स्टूडेंट- फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है.
रमेश - जरा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं? सुरेश - बाहर तो अंधेरा है. रमेश - अरे टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर.
ये भी देखें
जब पुलिस ने कहा- दरवाजा खोलो, चोर ने दिया मजेदार जवाब
Jokes in Hindi: सर ने पूछा- बंदर को अंग्रेजी में क्या बोलते हैं? चिंटू ने दिया मजेदार जवाब
रोहन क्यों था उदास, वजह जान लोटपोट हो जाएंगे आप. पढ़ें Viral चुटकुले
Jokes in Hindi: रोज बादाम खाने से क्या होता है? मोलू ने दिया मजेदार जवाब