By Aajtak.in

07 September 2023

Jokes In Hindi

नींद में बातें करने लगा पति,  पत्नी को डॉक्टर ने दी ऐसा सलाह, सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप

महिला-डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं.. क्या करूं? डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए..

एक बहुत ही ताजा रिसर्च से यह पता चला है कि, महिलाएं अपने बच्चों को तेज आवाज में इसीलिए डांटती हैं? ताकि.....पतियों में खौफ बना रहे.

पिंटू-चिंटू, क्या तुम जानते हो 1 अप्रैल लड़की को प्रपोज करने का सही दिन क्यों है? चिंटू-क्यों है भाई? पिंटू-अगर लड़की मान गई तो कूल वरना कह दूंगा अप्रैल फूल!

पति- इस महीने में तुम्हें और पैसे नहीं दूंगा. पत्नी- आप बस मुझे 1000 रुपये उधार दें दीजिए. आप की तनख्वा मिलने पर मैं आपको पैसे वापस दे दूंगी...

शराबी- एटीएम में पैसे हैं क्या? गार्ड- हां हैं. शराबी- निकाल लूं? गार्ड- हां, निकाल लो शराबी- लाओ, पेंचकस है क्या, आज सारा कैश निकाल लूंगा. गार्ड बेहोश...

चोलू- बचपन में मां की बात सुनी होती तो आज ये दिन न देखने पड़ते. टोलू- क्या कहती थीं तेरी मां? चोलू - जब बात ही नहीं सुनी तो मुझे क्या पता, क्या कहती थीं.