By Aajtak.in

12 August 2023

Jokes In Hindi

टीचर-स्टूडेंट की बातचीत सुन नहीं कर पाएंगे हंसी कंट्रोल, पढ़ें वायरल जोक्स

पत्नी - मैं बचूंगी नहीं मर जाऊंगी. पति - मैं भी मर जाऊंगा. पत्नी - मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाउंगी लेकिन तुम किस लिए? पति - मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा.

टीचर (स्टूडेंट से) - आज तुमने लेट आने का क्या बहाना ढूंढा? स्टूडेंट - मैडम आज मैं इतना तेज दौड़कर आया कि बहाना सोचने का मौका ही नहीं मिला.

वोटर-  यह जो आप उंगली पे स्याही लगाते हो…ये कितने दिन में निकलेगी? मतदान अधिकारी- करीब 4 महीने में. वोटर (सिर आगे करते हुए)-  यार, मेरे सिर में लगा दे. डाई सिर्फ 15 दिन ही चलती है.

गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है. बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये. अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ. गर्लफ्रेंड बेहोश.

छात्र - सर जी. मास्टर - हां बोलो. छात्र - मैंने जो काम नहीं किया क्या आप उसकी सजा मुझे देंगे? मास्टर - नहीं, बिल्कुल नहीं! बोलो क्या बात है? छात्र - मैंने आज होमवर्क नहीं किया.

मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें