एक बेचारे पति ने कुछ यूं बयां की प्यार की दास्तां...पढ़िए वायरल Jokes
पति ने बयां की प्यार की दास्तां.... कितना दर्द है मोहब्बत में...
तन्हाई अलग...
जुदाई अलग...
बेवफाई अलग...
और
बीवी को पता चल जाए तो कुटाई अलग.
मिंकी एक दुकान में गई मिंकी- 2 BHK का क्या Rate है? दुकानदार- ये रेडीमेड कपड़ों की दुकान है.. मिंकी- लेकिन बाहर तो लिखा है 'Flat 70% Off' दुकानदार हुआ परेशान!
टीटू बिजली की दुकान पर गया और दुकानदार से बोला- एक काला बल्ब देना, दुकानदार- भाई साहब, काले बल्ब का क्या करोगे? टीटू- यार, दोपहर को अंधेरा करके सोना है. दिन को रात बनानी है.
लड़का- यार, मुझे उस लड़की से बचाओ,
दोस्त- क्यों?
लड़का- जब से मैंने कह दिया है दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा,
ये बावली चाकू लेकर पीछे पड़ गई है.
भोलू शादी के लिए लड़की देखने गया लड़की के पापा- बताओ अक्ल बड़ी या भैंस? भोलू बहुत देर सोचने के बाद बोला- पागल समझा है क्या? पहले दोनों की डेट ऑफ बर्थ तो बताओ.
मास्टर बोला- मौंटी कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ. मौंटी- मोटा मरता मोटी पे, भूखा मरता रोटी पे, मास्टरजी की हैं दो बेटी और मैं मरता हूं छोटी पे. शायर छात्र की हुई पिटाई!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.