07 June 2024

पत्नी से कभी मत पूछना...खाने में क्या बना है? पढ़ें मजेदार चुटकुले

पति ने ऑफिस से पत्नी को फोन किया - हेलो खाने में क्या है? पत्नी- जहर. पति- तो फिर एक काम करना तुम खाकर सो जाना, मैं देर से आऊंगा.

पत्नी- क्या बनाऊं आज? पति - बात का बतंगड़ छोड़कर कुछ भी बना ले, खा लूंगा!

कंजूस महिला दुकानदार से- ऐसा साबुन दो जो कम घिसे और नहाने के बाद चेहरे पर लाली लाए. दुकानदार नौकर से- मैडम को एक ईंट का टुकड़ा दे दो.

पति - सुनो, रात भर मोबाइल चार्जिंग पर मत लगाना,
बैटरी फट जाएगी.
पत्नी- आप चिंता ना करें,
मैं बैटरी निकाल कर चार्जिंग पर लगाऊंगी.

टीचर- 15 फलों के नाम बताओ. लल्लू - आम, केला, अमरूद. टीचर - शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ. लल्लू- एक दर्जन केले.

खरगोश बम लेकर चिड़ियाघर में घुस गया,
और जोर से चिल्लाया, तुम सबके पास यहां से
निकलने के लिए केवल एक मिनट का टाइम है.
उसकी बात सुनकर कछुआ बोला -
वाह रे खरगोश, सीधे बोल ना कि मैं ही टारगेट हूं.
बचपन की हार का बदला लेने आया है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.